- Advertisement -
चमोली। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड जोन में यात्रियों से भरी एक बस के ऊपर बोल्डर (Boulder) गिर गया। हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार सुबह 9 बजे हुआ। मौके पर कई लोग फंसे हुए हैं वहीं बोल्डर गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बस बदरीनाथ (Badrinath) से लौट रही थी। फिलहाल यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं।
- Advertisement -