- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाले तीसरे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दौरे में अब तक फ्लॉप रही सलामी जोड़ी मुरली विजय और केएल राहुल की टीम से छुट्टी कर दी गई है। युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को उनके पहले टेस्ट के लिए मौका दिया गया है। उनका साथ देने के लिए एक और युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी को बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा जाएगा। भारतीय टीम प्रबंधन ने परंपरा से हटते हुए मेलबर्न टेस्ट से एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी, जिससे टीम के संभावित संयोजन को लेकर लगाई जा रही अटकलें भी खत्म हो गई।
राहुल बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और मौजूदा सीरीज की चार पारियों में केवल 48 रन बना पाए हैं, जिसमें एडिलेड में दूसरी पारी में बनाए 44 रन भी शामिल हैं। इस साल विदेशों में खेलते हुए उनकी औसत 20।94 तक गिर गई है और इस दौरान वह नौ टेस्ट में सिर्फ एक बार अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।मुरली विजय भी इससे कुछ अधिक बेहतर नहीं कर पाए हैं। वह मौजूदा सीरीज की चार पारियों में सिर्फ 49 रन बना पाए हैं। पर्थ में उन्होंने दूसरी पारी में 20 रन बनाए जो मौजूदा दौरे पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। कुल मिलाकर 2018 में आठ टेस्ट में उनकी औसत सिर्फ 18।80 रही है, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी शामिल है।
इससे पहले टीम प्रबंधन रोहित को अंतिम एकादश में मौका देने के लिए चेतेश्वर पुजारा (सिडनी में 2014 में) को टीम से बाहर कर चुका है, जबकि कोलंबो में 2015 में अजिंक्य रहाणे जबकि सेंट लूसिया में 2016 में कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। रोहित हालांकि टेस्ट क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। एडिलेड में पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत के 250 रन में उन्होंने 37 रन की आक्रामक पारी खेली थी।
इससे पहले टीम प्रबंधन रोहित को अंतिम एकादश में मौका देने के लिए चेतेश्वर पुजारा (सिडनी में 2014 में) को टीम से बाहर कर चुका है, जबकि कोलंबो में 2015 में अजिंक्य रहाणे जबकि सेंट लूसिया में 2016 में कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। रोहित हालांकि टेस्ट क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। एडिलेड में पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत के 250 रन में उन्होंने 37 रन की आक्रामक पारी खेली थी।
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
- Advertisement -