- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों युवाओं में पबजी (PUBG) गेम का बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन इससे होने वाले नुकसान और हादसों की तादाद भी बढ़ रही है। इसके कारण आए दिन हादसों की ख़बरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है जहां एक युवक PUBG गेम खेलने में इतना मशगूल हो गया कि उसने पानी की जगह एसिड (Acid) पी लिया। मौका रहते उसे परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे और उसकी जान बचाई गई।
युवक मूलतः छिंदवाड़ा से है और अभी वह भोपाल (Bhopal) में रहता है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर मनन गोगिया ने बताया कि 25 वर्षीय युवक घर के आंगन में PUBG गेम खेल रहा था। वह गेम में इस कदर मशगूल हो गया कि उसने पानी की जगह एसिड पी लिया जिससे उसकी आंतें जल गईं। डॉक्टर गोगिया ने बताया कि एसिड पीने की वजह से उसके पेट में अल्सर हो गया है और आंतें चिपक गई हैं।
पीड़ित युवक को नागपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि हैरान करने वाली बात तो यह कि इस हादसे के बाद भी युवक ने सबक नहीं सीखा। वह इलाज के दौरान भी PUBG खेलता रहा। उसे गेम खेलने की बुरी लत लगी है। समझाने के बावजूद वह नहीं माना। बच्चों की इन्ही हरकतों की वजह से लोग इस पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -