- Advertisement -
घुमारवीं। उपमंड़ल के तहत आने वाली डंगार पंचायत के रोपड़ी गांव में एक युवक ने गलती से एक्सवायर्ड डेट की दवाई निगल ली। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना का पता घर को लोगों को उस समय चला जब युवक को उल्टियां आनी शुरू हुई। घरवाले उसे आनन फानन में घुमारवीं अस्पताल ले गए। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
भराड़ी थाना प्रभारी राकेश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के बयान दर्ज कर लिए गए है। युवक ने गलती से एक्सपायरी डेट की दवाई खा ली थी। इस संबंध में मामले की छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -