- Advertisement -
भिवानी। नए-नए स्मार्टफोन का शौक किसे नहीं। आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह लेटेस्ट फोन खरीदे लेकिन इस चाहत को पूरा करने के लिए कुछ लोग गलत रास्ते पर उतर आते हैं जो कि गलत है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा के भिवानी में जहां मोबाइल फोन लेने के चक्कर में एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी।
हुआ यूं कि कृष्णा कॉलोनी निवासी अंकित उर्फ सन्नी की हांसी गेट क्षेत्र में दुकान है। उसकी दुकान पर तालू निवासी विक्रम आया और 2.88 लाख रुपए की कीमत के चार मोबाइल फोन खरीदे। विक्रम ने कहा कि वह इसका ऑनलाइन पेमेंट करेगा। इसके बाद विक्रम ने अपने मोबाइल फोन से Fake Online Payment की ट्रांजेक्शन दिखा दी और चला गया। विक्रम को लगा कि वह अंकित को चकमा देने में कामयाब हो गया है लेकिन अंकित ने जब बैंक पहुंचकर खाते की जांच की तो पता चला कि उसके खाते में कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई। इस पर उसने फोन पर विक्रम से बात की तो वह भी टालमटोल करने लगा और मोबाइल की कीमत चुकाने के लिए मना कर दिया। इस पर अंकित ने विक्रम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
- Advertisement -