- Advertisement -
नाहन। पांवटा साहिब में रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में घायल युवक की अस्पताल के बैंच पर ही मौत हो गई। नेपाली मूल का 18 वर्षीय किशन कुमार पुत्र गणेश चंद निवासी ग्राम रामपुर घाट अल सुबह ट्रैक्टर लेकर किसी काम से बाता मंडी की ओर जा रहा था कि अचानक महाराजा अग्रसेन चौक (Y-Point) के नजदीक उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सिविल अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन रेफर कर दिया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल युवक के परिजनों को तुरंत सूचना दे दी गई थी परंतु करीब 1 घंटे तक वे अस्पताल नहीं पहुंच पाए। इलाज में देरी हो जाने के कारण घायल युवक ने अस्पताल की बेंच पर ही प्राण त्याग दिए। नेपाली मूल का यह परिवार पिछले करीब 12 वर्षों से पांवटा साहिब में दिहाड़ी मजदूरी करता है और पिछले करीब 1 वर्ष के उसका बेटा रामपुर घाट स्थित एक स्टोन क्रेशर में ट्रैक्टर चलाया करता था। बताया जा रहा है कि युवक किशन कुमार नशा करने का भी आदी था और आज सुबह भी नशे की हालत में वह घर से निकल गया और ट्रैक्टर में कुछ सामान लेकर बाता मंडी की ओर जाने लगा कि अचानक वाई प्वाइंट के नजदीक उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
- Advertisement -