-
Advertisement

Girlfriend को Propose करने के इरादे से मोमबत्तियों से सजाया घर, एंट्री से पहले ही जलकर हुआ खाक
लोग अपने प्यार भले पलों को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। पार्टनर को प्रपोज करने से पहले कई तरह की प्लानिंग करते हैं ताकि ये पल हमेशा के लिए यादगार बन जाएं। कई बार ये प्लानिंग सब आबाद करने की जगह बर्बाद भी कर सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन के एक व्यक्ति के साथ। इस शख्स ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज (Propose) करने के लिए घर को मोमबत्तियों से सजा दिया, लेकिन हां कहने से पहले ही घर जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें: अब Metro Coach में खुलेंगे रेस्टोरेंट-ढाबे, जानिए कैसे शुरू कर सकते हैं काम
दरअसल, इस व्यक्ति ने गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को प्रपोज करने का प्लान बनाया। उसको प्रपोज करने के लिए उसने घर में सैकड़ों मोमबत्तियां जलाईं। टी लाइट्स लगाई, बहुत सारे गुब्बारे लगाए और गिलास में वाइन डाली, लेकिन उसका प्लान पूरी तरह से चौपट हो गया। जब वह अपनी पार्टनर को लेकर आया तो घर में आग लग चुकी थी। साउथ यॉर्कशायर फायर एंड रेस्क्यू के अनुसार, जैसे ही शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को लेने गया, जो इस रोमांटिक मोमेंट (Romantic moment) के लिए तैयार हो रही थी तो उन्होंने पहुंचकर देखा कि घर में आग लगी हुई है। उसने टी लाइट्स और मोमबत्तियों को दूर नहीं रखा था, जिसके कारण आग लगी।
अग्निशमन विभाग ने फेसबुक पर दृश्य की तस्वीरें साझा कीं, लिखा: “इन तस्वीरों को बारीकी से देखें। आपको बहुत सारी जली हुई टी लाइट्स दिखेंगी। सोशल मीडिया (social media) पर लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘और लोग कहते हैं कि प्यार में पड़ना खतरनाक नहीं है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा किसी के साथ न हो। दोनों को बहुत बड़ा शॉक लगा होगा।’ हालांकि इस सब के बीच अच्छी बात ये है कि लड़के ने बाद में लड़की को प्रपोज किया तो उसने शादी के लिए हां कह दिया।