- Advertisement -
मोतिहारी। बिहार (Bihar) के मोतिहारी जिले में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से आधी रात को मिलना उस वक्त महंगा पड़ा, जब गांव वालों को इसकी भनक लग गई। बस फिर क्या था,… गांव वालों ने दोनों को घेर कर बंदी बना लिया उसी समय पंचायत(Panchayat) बैठा दी गई। पंचायत के फैसले के अनुसार दोनों की उसी वक्त शादी (Marriage) करवा दी गई।
मामला मोतिहारी (Motihari) के केसरिया थाना से सामने आया है। साहिबगंज गांव का रहने वाला एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने कोन्हिया गांव पहुंचा। प्रेमी की वहां होने की भनक लगने ही कई लोग वहां इकठे हो गए आनन-फानन में देर रात को गांव में पंचायत भी बुलाई गई जहां पर पंचों ने यह फैसला सुना दिया कि प्रेमी और प्रेमिका की शादी करा दी जाए। जब लड़की से शादी के लिए पूछा गया तो उसने भी हामी भर दी। इसके बाद स्थानीय पंडित को बुलाया गया और फिर प्रेमी और प्रेमिका की रात में भी शादी करा दी गई। पंचायत ने ये फैसला पुलिस की मौजूदगी में सुनाया।
- Advertisement -