- Advertisement -
बद्दी। जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हरिपुर संडॉली गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान रवि चंदेल (24) पुत्र प्यारे निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है। रवि बद्दी में अपने चाचा के बेटे के पास नौकरी ढूंढने के लिए आया हुआ था। जानकारी के अनुसार रवि एक किराए के मकान में रह रहा था। पड़ोस में रह रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे में पंखे पर युवक का शव लटका हुआ है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बद्दी के एएसपी एन के शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि रवि ने नौकरी नहीं मिलने के कारण खुदकुशी की है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।
- Advertisement -