- Advertisement -
Sexual Abuse Case : सोलन। शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का बॉयफ्रेंड है। पीड़ित युवती की शिकायत पर धर्मपुर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया। उसके बाद आरोपी युवक को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ व उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभी पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी ही कर रही थी कि वह फरार हो गया। अब पुलिस उसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।
पीडित युवती कुमारहट्टी के समीप कोरों कैंथड़ी गांव की रहने वाली है। 24 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पिछले डेढ़ वर्ष से उसकी 25 वर्षीय युवक जय प्रकाश के साथ दोस्ती थी। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया और इस दौरान उनके शारीरिक संबंध स्थापित हो गए। जैसे ही युवती ने गर्भवती होने की बात युवक को बताई तो उसने गर्भपात करवाने को कहा और शादी करने से आनाकानी करने लगा। इस पर युवती ने यौन शोषण कर धोखा देने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि युवती की शिकायत पर धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी जय प्रकाश शौच के बहाने भागने में सफल रहा है, उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
- Advertisement -