- Advertisement -
नई दिल्ली। देश के बैंकों से धोखाधड़ी करके अरबों रुपये लूटने वाले कारोबारियों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक को भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (BPSL) ने 3,800 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया है। पीएनबी (PNB) ने बीपीएसएल कंपनी के इस फर्जीवाड़े की शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक से की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फॉरेंसिक ऑडिट में इस धोखाधड़ी (Fraud) का खुलासा हुआ है। ऑडिट (Audit) में सामने आया कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने बैंकों से फंड जुटाने के लिए दस्तावेजों और खातों में हेरफेर किया है।
बैंक का आरोप है कि बीपीएसएल ने बैंक कर्ज में धोखाधड़ी की और अपने बही-खतों में गड़बड़ करके कर्ज लिया। कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ सीबीआई (CBI) की प्राथमिकी के आधार पर बैंक ने आरबीआई (RBI) को 3,805.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। कंपनी की इस धोखाधड़ी का मामला एनसीएलटी (NCLT) के सामने रखा जा चुका है। बैंक की कोशिश है कि वो इस कर्ज की वसूली कर लेगा। ज्ञात रहे कि इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पंजाब नेशनल बैंक से 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी की थी। पीएनबी इस घोटाले से अभी उबर भी नहीं पाया था कि यह एक और घोटाला सामने आया है।
- Advertisement -