Home»विशेष» चमत्कार ! मरकर जिंदा हो गया 13 साल का बच्चा, डॉक्टर और मां-बाप हैरान
चमत्कार ! मरकर जिंदा हो गया 13 साल का बच्चा, डॉक्टर और मां-बाप हैरान
Update: Tuesday, May 8, 2018 @ 8:27 PM
- Advertisement -
न्यूयॉर्क। कहते हैं एक अदृश्य शक्ति संसार को संभाले रखती है अगर उस पर विश्वास रखा जाए तो सब सही हो जाता है। ऐसा ही कुछ चमत्कार हुआ 13 साल के एक बच्चे के साथ। 13 साल का ट्रेंटन मैककिनले मौत के मुंह में जाकर वापिस लौट आया। यह चमत्कार डॉक्टर और उसके मां-बाप को हैरान कर देने वाला था।
कुछ दिन पहले सैर करने निकला 13 साल का ट्रेंटन मैककिनले एक दिन कंकरीट से टकराया और एक यूटिलिटी ट्रेलर उसके सिर के साथ जोर से टकरा गया। ट्रेंटन के सिर पर गंभीर चोट आई और वह वहीं बेहोश हो गया। हादसे में ट्रेंटन के सिर पर सात फ्रेकचर आए। परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर नेट्रेंटन की हालत को नाजुक बताते हुए कहा कि अब यह कभी भी सामान्य नहीं हो पाएगा। ट्रेंटन डॉक्टर ने बताया कि उसे दिमाग में गहरी चोट लगी है जिसका ठीक होना काफी मुश्किल है। ट्रेंटन लगभग 15 मिनट तक शव की तरह पड़ा रहा उसके पैर स्ट्रेचर से नीचे लटक रहे थे और मां-बाप उसे फिर से पाने की उम्मीद खो चुके थे।
ऐसे समय में मां-बाप ने हार मानकर पांच जरूरतमंद बच्चों को ट्रेंटन के अंग दान करने का निर्णय ले लिया। डॉक्टर ट्रेंटन को लाइफ सपोर्ट से उठाने वाले थे और मां-बाप अंग दान करने के लिए पेपर साइन करने जा रहे थे उसी समय ट्रेंटन के शरीर में कुछ हरकत हुई। ट्रेंटन सांस लेने लगा और बोलने लगा। उसके मां-बाप और डॉक्टर हैरान होकर यह चमत्कार देखते रह गए औऱ उन्हे उनका वह बेटा वापिस मिल गया जिसे पाने की वह आस ही खो चुके थे।