Home»HP-1 • कांगड़ा • Top News» यामी के हाथों हिमाचली टोपी-शाल पहनने के बाद मोदी का रहेगा सिलसिलेवार ये कार्यक्रम
यामी के हाथों हिमाचली टोपी-शाल पहनने के बाद मोदी का रहेगा सिलसिलेवार ये कार्यक्रम
Update: Wednesday, November 6, 2019 @ 7:44 PM
- Advertisement -
धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ करने धर्मशाला आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11.00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मोदी सुबह 10.50 पर साई ग्राउंड हेलीपैड पर उतरेंगे। 10.55 पर हेलीपैड से निकलकर सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। 11 बजे पीएम का काफिला इन्वेस्टर्स मीट आयोजन स्थल पर पहुंच जाएगा। जहां इंवेस्टर्स मीट की ब्रांड अम्बेसडर यामी गौतम, पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचली अंदाज से स्वागत करेगी। यामी गौतम पीएम को हिमाचली टोपी और शाल पहनाएंगी।
11.03 से 11.13 के बीच में पीएम इन्वेस्टर मीट को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और प्रदेश के मुख्य सचिव उनको इसकी संक्षिप्त जानकरी देंगे।
11.13 बजे पीएम मंच पर पहुंचेगे। 11.13 से 11.18 के बीच सभी विशिष्ठ अतिथि मंच पर विराजमान हो जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर पीएम को हिमाचली देव रथ स्मृति चिन्ह देकर समान्नित करेंगे।
11.18 से 11 .21 के बीच दिप प्रज्ज्वलन।
11.21 से 11.24 के बीच हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह स्वागत भाषण देंगे।
11.24 से 11.27 के बीच CII के डारेक्टर जनरल चन्द्रजीत बैनर्जी का भाषण होगा।
11.27 से 11.37 के मध्य हिमाचल प्रदेश में निवेश की संभावना एयर यहां के पर्यावरण को लेकर तैयार की गई एक लघु फ़िल्म दिखाई जायेगी।
11.37 से 12.19 तक देश के बड़े उद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि अपना संबोधन करेंगे। जिनमें मारुति, अमेजोन, जीएमआर ग्रुप, एयरटेल, अडानी जैसे बड़े घरानों के चैयरमैन हिमाचल के निवेश को लेकर अपनी राय और योजनाओं पर रोशनी डालेंगे ।
जबकि निवेशकों में यूएई के अम्बेसडर भी निवेशकों को संबोधित करेंगे ।
12.19 और 12.22 के बीच मे सीएम जयराम ठाकुर और पीएम कॉफी टेबल बुक रिलीज़ करेंगे ।
12.22 से 12.29 तक सीएम जयराम ठाकुर का भाषण होगा।
12.29 से दोपहर 1 बजे तक पीएम मोदी का सम्बोधन होगा। इसी के साथ पीएम सम्मेलन स्थल से रवाना हो जायेंगे।