- Advertisement -
नई दिल्ली। ब्राज़ील के राष्ट्रपति (Brazil’s President) जेयर बोलसोनारो ने अमेज़न जंगल में लगी आग (Amazon forest fire) से निपटने के लिए सेना (Army) भेजी है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने आदेश जारी करते हुए सेना को सीमाई, आदिवासी और संरक्षित इलाकों में तैनात करने को कहा है। उन्होंने ये घोषणा यूरोपीय नेताओं के दबाव के बाद की है। गौरतलब है कि फ्रांस और आयरलैंड की तरफ से कहा गया था कि जब तक ब्राज़ील आग से निपटने के लिए कुछ नहीं करता, वे दक्षिण अमेरिकी देशों के साथ व्यापार सौदे को मंज़ूरी नहीं देंगे। बता दें कि इससे पहले बोलसोनारो ने विदेशी नेताओं से हस्तक्षेप न करने को कहा था।
बता दें कि आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर ने एक बयान में कहा, ‘कोई रास्ता नहीं है कि आयरलैंड यूरोपीय संघ-मर्सूर मुक्त व्यापार समझौते के लिए मतदान करेगा यदि ब्राजील अपनी पर्यावरण प्रतिबद्धताओं का सम्मान नहीं करता है।’ वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने बोल्सनारो पर झूठ बोलने का आरोप लगाया जब उन्होंने जून में जी 20 शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर चिंताओं को कम किया। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने इस मसले पर ट्वीट कर कहा कि आग न केवल दिल दहला देने वाली थी, वे एक अंतरराष्ट्रीय संकट हैं। जबकि एक प्रवक्ता ने कहा कि जॉनसन शिखर सम्मेलन का इस्तेमाल प्रकृति की रक्षा पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के लिए करेंगे।
- Advertisement -