-
Advertisement
Valentines Day: खुद के साथ वैलेंटाइन्स डे मनाती है यह महिला, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
आज पूरी दुनिया में जहां कपल्स वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) मना रहे है तो वहीं एक ऐसी महिला जो खुद के साथ ही इस दिन को मनाती है। यह महिला सेल्फ लव (Self Love) को इतना बढ़ावा देती है कि वो खुद से ही प्यार करने लगी है। अब उसे वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए भी किसी मर्द (Man) के साथ की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, चाहिए होंगे ये दस्तावेज
ब्राजील की लुआना सैंडियन (Brazil’s Luana Sandian) एक मॉडल हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दि सन न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए लुआना ने अपने बारे में हैरान करने वाली बातें बताईं। लुआना ने कहा कि उन्हें अपना साथ पसंद है, वो खुद से इस हद तक प्यार करती हैं कि वो अकेले ही वैलेंटाइन्स डे मनाती हैं और रोमांस (Romance) के लिए भी उन्हें मर्दों की जरूरत नहीं पड़ती।
खुद से ही बेहद प्यार करती हैं लुआना
लुआना ने बताया कि वो एक ऑटोसेक्शुअल हैं, यानी वो इंसान जो खुद से प्यार (Love) करता है। ऑटो सेक्शुअल इंसान, सेल्फ लव से एक कदम और आगे रहता है। यानी वो खुद को शीशे में देखकर ही उत्तेजित हो जाता है। वो अपने आप से इतना प्यार करने लगता है कि खुद के बारे में हर एक चीज से उसे मोहब्बत हो जाती है। लुआना ने बताया कि पति (Husband) से तलाक हो जाने के बाद वो खुद से और भी ज्यादा प्यार करने लगीं।
अपने स्वभाव के बारे में जानकर महिला को हुई तसल्ली
पिछले साल जब लुआना का तलाक (Divorce) हुआ तो उन्होंने जून में इस बात को कबूल किया कि वो खुद को ही डेट करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि शायद वो पागल हैं या फिर एक नार्सिस्ट हैं जो एक तरह का डिसऑर्डर (Disorder) भी होता है, जिसमें इंसान को लगता है कि वो सबसे महत्वपूर्ण है और दुनिया उसके इर्द-गिर्द घूमती है। मगर जब उन्हें पता चला कि ऑटोसेक्शुअल नाम के लोग भी होते हैं जो सिर्फ सेल्फ लव को महत्व देते हैंए तब उन्हें सुकून मिला कि उनकी तरह और भी लोग हैं।