-
Advertisement

शादी के मंडप में ही बिफर गई दुल्हन,पंडित के छुड़ा दिए पसीने-Video देख हर कोई हक्का-बक्का
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल वीडियो में दुल्हन को पंडित पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं, उनके आसपास मेहमानों की भीड़ है और पंडित जी विवाह की रस्में करा रहे हैं। इस दौरान पंडित (Pandit) ने उसके मामा को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी। बस फिर क्या था,दुल्हन (Bride) भड़क गईं और साफ शब्दों में कहा कि सभी मामा बराबर है, कोई नकली नहीं होता। हालांकि, पंडित ने मामा को लेकर क्या कहा था ये तो वीडियो में पता नहीं चल पाया, लेकिन दुल्हन की प्रतिक्रिया से साफ था कि पंडित जी किसी विशेष मामा को बुलाने की बात कर रहे थे, इस पर दुल्हन बिगड जाती है। वह जोर देकर गुस्से में कहती है, मामा के बारे में कुछ मत कहना।
मजाकिया अंदाज में कमेंट
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर कोमल शर्मा (@charming.komal) नाम की यूजर ने शेयर किया है। उनकी शादी इसी साल जनवरी में हुई थी और उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई वीडियोज़ पोस्ट किए हैं। यूजर्स ने दुल्हन की भावनाओं की सराहना की, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किए हैं।
-पंकज शर्मा