-
Advertisement

दुल्हन ने खाने में मिला दी भांग, 50 से ज्यादा मेहमान पहुंचे अस्पताल
हर इंसान सोचता है कि वह अपनी शादी के हर एक पल को यादगार बनाए। दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया, जो कि शादी में आए में आए मेहमानों को महंगा पड़ गया। दरअसल, दुल्हन ने अपनी शादी में आए मेहमानों के खाने में भांग मिलवा दी।
यह भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा गजब का जुगाड़, पांचवीं मंजिल से आसानी से उतरा सामान
बताया जा रहा है कि ये मामला अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) का है। फ्लोरिडा की रहने वाली डान्या नामक लड़की की 19 फरवरी को शादी थी। उसने अपनी शादी में आए मेहमानों को बोर होने से बचाने के लिए शादी में कैटरिंग कर रही महिला से खाने में भांग मिलवा दी। इस बात का पता तब चला जब कई मेहमान अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शादी समारोह में पहुंच कर दुल्हन समेत कैटरिंग करने वाली महिला को बिना लोगों को सूचित किए खाने में भांग मिलाने का चार्ज लगाकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि भांग (Cannabis) वाला खाना खाने के बाद कई मेहमान बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। वहीं, कुछ लोग शादी समारोह से घर लौटते समय अपनी गाड़ी में बेहोश हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शादी में आए 50 से ज्यादा मेहमान खाना खाने के बाद बीमार हो गए।
वहीं, मेहमानों का कहना है कि खाना खाने के बाद उनके पेट में दर्द होने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं। जबकि, एक गेस्ट ने बताया कि खाना खाने के बाद उसे हार्ट अटैक जैसी फीलिंग आई और उसके दिल की धड़कन भी बढ़ गई थी।