- Advertisement -
सोशल मीडिया (Social Media)पर एक वीडियो (Video)बड़ी तेजी से वायरल (Viral)हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने ब्रिटेन के पीएम जूता ‘दिखाते’ हैं। ये वीडियो फ्रांस के पेरिस में हो रहे जी-7 सम्मेलन के दौरान का है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया भर के नेता पेरिस (Paris) आए थे।
Brexit diplomacy: Boris Johnson jokingly put his foot on the table during a meeting with Macron at the Elysee Palace pic.twitter.com/XYLWKrfLlc
— Bloomberg TicToc (@tictoc) August 23, 2019
सोशल मीडिया (Social Media)पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मुलाक़ात के दौरान ही बोरिस जॉनसन सामने रखी टेबल पर इमैनुएल मैक्रों की तरफ अपना पैर रख देते हैं। यह वाक्या उस समय का है, जब मुलाक़ात के बाद दोनों ने एलिसी कैंपस में मीडिया को संबोधित किया। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनस को रूम में लेकर गए। वहां दोनों कॉफी टेबल पर बैठे थे। इस दौरान दोनों की बातचीत के बीच ये घटना पेश आई। बोरिस जॉनसन की इन्हीं हरकतों के कारण उन्हें लोग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी कंपेयर करते हैं।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें
- Advertisement -