-
Advertisement
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की ‘Black Lives Matter’ पोस्ट पर कंगना भड़कीं: बोलीं- साधु की लिंचिंग पर तो…
नई दिल्ली। पिछले दिनों अमेरिका के मिनिसोटा प्रांत में एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George floyd) की एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा हत्या किए जाने के मामले को लेकर दुनियाभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। अमेरिका के अलावा और भी कई देशों में अमेरिकी पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ आवाज़ उठ रही है। प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर समेत भारत में भी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने इस घटना के खिलाफ आवाज़ उठाई है और इसकी निंदा की है। वहीं जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ (Bollywood celebrities) द्वारा अपने पोस्ट में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखने पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भड़क उठी हैं।
यह भी पढ़ें: अंकित शर्मा मर्डर मामले में Chargesheet दाखिल: ताहिर हुसैन ने रची थी पूरी साजिश, शरीर पर थे 51 निशान
बॉलीवुड सेलेब्स फेम के लिए सिर्फ बहती गंगा में हाथ धोते हैं
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कही जाने वाली कंगना इस मामले पर बॉलिवुड सिलेब्स से सहमति नहीं रखती हैं और इस मामले पर चल रहे Black Lives Matter कैंपेन को सपॉर्ट नहीं करतीं। कंगना ने बॉलीवुड सेलेब्स से ये सवाल किया है कि जब कुछ वक्त पहले साधुओं की लिंचिंग हुई थी उस वक्त ये सेलेब्स चुप क्यों थे? इस मुद्दे पर पिंकविला से बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले साधुओं के साथ मॉब लिंचिंग हुई थी। एक साधु को पीट पीटकर मार डाला था, तब सेलेब्स ने इस पर एक शब्द नहीं बोला था। जब्कि ये तो महाराष्ट्र में ही हुआ था जहां ज्यादातर सेलेब्स रहते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स फेम के लिए सिर्फ बहती गंगा में हाथ धोते हैं।’
यह भी पढ़ें: 11 साल के बच्चे की 14 बार हुई Corona जांच, 49 दिनों के बाद छुट्टी मिली तो लगा नाचने
शायद, साधु और आदिवासी लोग बॉलीवुड और उनके फैंस के लिए ज्यादा फैंसी नहीं हैं
कंगना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि पर्यावरण के मुद्दों पर भी सेलेब्स केवल व्हाइट लोगों को स्पोर्ट करते हैं। जब्कि हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं पर्यावरण के लिए शानदार काम कर रहे हैं वो भी बिना किसी मदद और सपोर्ट के। उनमें से कुछ को तो पद्मश्री अवॉर्ड तक से नवाज़ा जा चुका है। मैं उन लोगों की स्टोरी पढ़कर हैरान रह गई थी। लेकिन इंडस्ट्री उन्हें कभी सपोर्ट नहीं करती। शायद, साधु और आदिवासी लोग बॉलीवुड वालों और उनके फैंस के लिए ज्यादा फैंसी नहीं हैं इसलिए वो उनकी ओर ध्यान नहीं देते बता दें कि कंगना रनौत कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के पहले से ही अपने घर हिमाचल प्रदेश में हैं।