- Advertisement -
मनाली। बर्फबारी से रोहतांग दर्रा बंद होने से जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में फंसे लोगों को रविवार को राहत मिली। प्रशासन के आग्रह पर बीआरओ ने फंसे लोगों को निकालने के लिए रोहतांग टनल रविवार को खोल दी। इस दौरान बीआरओ ने तीन बसों सहित कुल 117 वाहनों को आर-पार करवाया। इसमें करीब 500 लोगों ने आवाजाही की।
बता दें कि लाहुल में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन ने टनल प्रबंधन से पांच गाड़ियों को टनल के रास्ते आर पार करने का आग्रह किया था। लेकिन, टनल खुलने की सूचना मिलते ही टनल के पास वाहनों की भीड़ जमा हो गई। प्रबंधन ने काफी समय तक वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी। जिस कारण वहां मौजूद लोगों ने कृषि, आईटी और जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मार्कंडेय को स्थिति से अवगत करवाया। मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने इस बारे बीआरओ के अधिकारियों से बात की जिसके बाद ही बीआरओ ने गाड़ियों को टनल के रास्ते जाने की अनुमति प्रदान की। बता दें कि बीआरओ ने दावा किया था कि रविवार तक रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बहाल हो जाएगा। लेकिन दर्रा बहाल न होने पर कृषि मंत्री ने बीआरओ के अधिकारियों से चर्चा की और टनल के रास्ते वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करवाई। बीआरओ के कमांडर उमाशंकर ने बताया कि रविवार को 117 वाहनों में 500 से अधिक लोग टनल से आर-पार हुए हैं।
- Advertisement -