Home » हिमाचल » बीआरओ की मेहनत रंग लाई, रोहतांग दर्रा बहाल
बीआरओ की मेहनत रंग लाई, रोहतांग दर्रा बहाल
Update: Tuesday, October 2, 2018 @ 11:53 AM
कुल्लू। बीआरओ की कड़ी मेहनत से सोमवार देर शाम को रोहतांग दर्रा खोल दिया है। मौसम साफ होने के बाद बीआरओ के जवान रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हुए थे। अब मंगलवार को मनाली से कई वाहनों को लाहुल की ओर भेजा जाएगा। वहीं, दर्रे के बहाल होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
रोहतांग दर्रे के खुलने के बाद लाहुल घाटी में फंसे हुए वाहनों को भी दर्रे से मनाली लाया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रे से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी।
इसी कारण से लेह की ओर गए सैकड़ों वाहन वहीं फंस गए थे। इसके अलावा लाहौल घाटी के लिए जरूरी सामान लेकर जा रहे वाहन भी मनाली में फंस गए थे। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि रोहतांग दर्रे को खोल दिया गया है और मंगलवार को लाहुल में फंसे वाहनों को मनाली लाया जाएगा।