-
Advertisement
Shillai: भाई ने दराट से बहन पर हमला कर किया लहूलुहान, केस दर्ज
शिलाई। उपमंडल शिलाई में एक भाई ने अपनी ही बहन को दराट से हमला (Attack) कर लहूलुहान कर दिया। हमले से युवती के सिर, हाथ और पांव में चोटें आई हैं। शिलाई पुलिस ने शिकायत (Complaint) के बाद आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर शाम की है। शिलाई (Shillai) की बालीकोटी पंचायत के नेरा गांव में एक भाई ने अपनी ही बहन को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया। इसकी शिकायत घायल युवती के भाई पंकज ने शिलाई पुलिस थाना में दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें: मौसम अपडेटः 10 जिलों में तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी, Yellow Alert जारी
शिकायत में पंकज ने कहा कि शनिवार शाम को इसे अपने घर से अपनी बहन पूनम के चिल्लाने की आवाजें आई। जब वह घर पहुंचा तो देखा कि इसकी बहन के सिर, हाथ व पांव से खून बह रहा था जो पूरी तरह खून से लथपथ थी। इसकी बहन पूनम ने इसे बताया कि इसके भाई अनिल ने इस पर दराट से वार करके चोटें पहुचाई हैं। इस पर अनिल के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज करके मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Himachal में आज जांच के लिए आए 176 सैंपल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group