- Advertisement -
घुमारवी। घुमारवी उपमंड़ल के तहत गांव कसारू में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने का मामला सामने आया है। महिला के भाई ने अपने जीजा पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस संबंध में पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। उधर, पुलिस ने.मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा स्थानीय अस्पताल घुमारवी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
महिला के भाई अशोक कुमार पुत्र लोभी रामगांव जोलपलाखी डाकघर कुठेड़ा तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने बहन से ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न (Harassment) का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार ने कहा कि उस की बहन प्रोमिला देवी पत्नी रणजीत सिंह निवासी गांव कसारु डाकघर बद्दाघाट तहसील घुमारवीं (Ghumarwin) ने आम के पेड से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बहन के साथ उसका पति मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली। घुमारवीं थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा-306 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है तथा मामले छानबीन की जा रही हैं। उधर, डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही हैं। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
- Advertisement -