-
Advertisement
Rohru: भाई ने कार सिखाने के बहाने चचेरी बहन से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
शिमला। उपमंडल रोहड़ू में एक भाई ने अपनी चचेरी बहन को हवस का शिकार (Rape) बनाकर भाई बहन के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। आरोपी कार सिखाने के बहाने पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद रोहड़ू पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू (Rohru) के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 27 मई को अपने चचेरे भाई की कार में अपनी बहन के साथ रोहड़ू से घर लौट रही थी। इसी दौरान बाउटी नाला के पास भाई ने उसकी बहन को कार से उतार दिया और उसे कार सिखाने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गया।
यह भी पढ़ें: Mandi जिला में बहन की आबरू का लुटेरा बना चचेरा भाई, दोनों नाबालिग
पीड़िता ने बताया कि सुंगरी के पास ही उसने कार को रोक दिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म (Rape) किया। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घटना की शिकायत मंगलवार को रोहड़ू पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत (Complaint) के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। बता दें कि बीते रोज रामपुर और मंडी जिला में भी रिश्तो को तार तार करने के मामले सामने आए थे। रामपुर में जहां रिश्ते में लगते एक चाचा ने चार साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। वहीं मंडी जिला के औट थाना में भी चचेरे भाई द्वारा बहन की अस्मत लूटने का मामला दर्ज हुआ है।