- Advertisement -
पंजाब के अमृतसर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, अमृतसर के खासा बीएसएफ कैंप में बीएसएफ के जवान ने कैंप के अंदर अपने साथी जवानों पर गोलीबारी (Firing) कर दी, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई है और 9 जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, अभी तक बीएसएफ जवान की तरफ से गोली चलाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अमृतसर के खासा बीएसएफ कैंप 144वीं बटालियन में रविवार सुबह बीएसएफ के एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग की। जवान की पहचान महाराष्ट्र के सुतप्पा के रूप में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सुतप्पा से पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्यूटी ली जा रही थी, जिससे वह काफी परेशान हो गया था। शनिवार को उसकी बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी से बहस भी हुई थी। वहीं, रविवार की सुबह सुतप्पा ड्यूटी पर तैनात था, इसी बीच गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद वहां मौजूद जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। इस दौरान लगभग 9 लोगों को गोलियां लगी, जिसमें से छह जवान घायल बताए जा रहे हैं। जबकि, दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।
घटना के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजस दिया है। इस घटना पर बीएसएफ की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।
- Advertisement -