- Advertisement -
नई दिल्ली। बांग्लादेश बॉर्डर (Bangladesh border) पर देश की रक्षा के लिए तैनात एक बीएसएफ (BSF) जवान ने यूपीएससी (UPSC) में 19वीं रैंक हासिल की है। लुधियाना के रहने वाले हरमीत नाम के इस जवान ने पांचवे अटेंप्ट में यह सफलता पाई है। ड्यूटी के दौरान साथ में यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा कर जाना कोई आसान बात नहीं है लेकिन उन्होंने ऐसा करके अपने रिजल्ट से सबको चौंका दिया है। चलिए जानते हैं कैसे ड्यूटी के साथ-साथ उन्होंने अपने टेस्ट के लिए तैयारी की।
बता दें उन्होंने पहले अटैम्प्ट में ही प्रीलिम्स पास कर लिया था लेकिन उनसे मेन्स क्लियर नहीं हो पाया फिर उन्होंने कोशिश की लेकिन तीन बार वो इंटरव्यू तक पहुंचकर बाहर हो गए। इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साल 2017 में उन्होंने 454वीं रैंक हासिल की। जिसके बाद उन्हें इंडियन ट्रेड सर्विस ज्वाइन करने का मौका मिला। उन्होंने एक बार फिर 2018 में फिर एक बार फिर सिविल सर्विस का एग्जाम दिया जिसमें उन्हें 19वीं रैंक मिली।
हरमीत ने पहली ही बार में असिस्टेंट कमांडेंट का टेस्ट क्वालीफाई कर लिया इसके बाद उन्हें बीएसफ में अपनी सेवाएं देने का मौका मिला। बीएसएफ में उन्होंने बतौर असिस्टेंट कमांडेंट वेस्ट बंगाल स्थित बांग्लादेश बॉर्डर में ज्वाइन किया। हरमीत को ट्रेनिंग के दौरान तो परीक्षा की तेयारी के लिए समय नहीं लेकिन उन्होंने पोस्टिंग के वक्त खाली समय में सारा ध्यान अपनी तैयारी की तरफ लगाया। उन्होंने खुद नोट्स बनाकर इसके लिए तैयारी की थी। उनका यही मानना है कि किसी भी तरह की तैयारी के लिए अगर आप खुद के बनाए नोट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप जरूर सफल होंगे।
- Advertisement -