- Advertisement -
दिल्ली। बीएसएफ जवान द्वारा भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले वीडियो का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। पूर्व सैनिक पूरनचंद आर्य ने ने इस मसले पर जनहित याचिका दायर की है। आर्य की मांग है कि कोर्ट गृहमंत्रालय से इस मुद्दे पर सभी पांच अद्र्वसैनिक बलों को लेकर जवाब-तलब करे। याचिका में 9 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुए बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया है कि बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को खराब गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है।
याची के वकील अभिषेक कुमार चौधरी ने कहा कि कोर्ट गृहमंत्रालय से अद्र्वसैनिक बलों को राशन मुहैया कराने व उनके लिए खाना बनाने की क्या तरीका है इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट मांगे। याद रहे कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो में तेज बहादुर अपना खाना का डब्बा दिखाते हुए आरोप लगा रहा है कि उसे दाल के नाम पर हल्दी में उबला पानी दिया जा रहा है। उन्हें रोटी भी जली हुई दी जाती है। वह जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
- Advertisement -