- Advertisement -
फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) स्थित कस्बा ममदोट में बीएसएफ (BSF) जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ने में कामयाबी पाई है। इस घुसपैठिये को जवानों ने भारत-पाक बॉर्डर (Indo-Pak borde) पर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह शख्स शुक्रवार देर रात सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान बीएसएफ की 118 बटालियन के जवानों की नजर उसपर पड़ी और उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। पूछताछ करने पर शख्स ने बताया कि उसका नाम याकूब है और वह टोबा टेक सिंह के रजाक गांव का निवासी है।
- Advertisement -