- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के साम्बा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत की तरफ घुसपैठ (infiltrate) करने की कोशिश कर रहे 60 वर्षीय संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ (BSF) के जवानों ने मार गिराया (Killed) है। इससे पहले बीएसएफ ने शख्स को आत्मसमर्पण करने को कहा था लेकिन वह आगे बढ़ रहा था। फिलहाल शव को एस.एम. पुरा सीमा चौकी पर रखा गया है। आशंका जताई जा रही रही है कि मारा गया घुसपैठिया आतंकवादियों का गाइड भी हो सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तीन बजे के करीब सांबा जिले के रामगढ़ की एसएम पुर अग्रिम चौकी पर सर्तक सीमा प्रहरियों ने अंधेरे की आड़ में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को नाइट विजय डिवाईस पर देख लिया। उसके पास आने पर जवानों ने उसे रूकने की चेतावनी दी। इसके बाद चेतावनी अनसुना कर आगे बढ़ रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को जवानों ने मार गिराया। जवानों को उसके पास से कुछ नहीं मिला है, जिसके कारण घुसपैठिए की पहचान नहीं हो पाई है। बीएसएफ के जवानों ने आगे की कार्रवाई के लिए शव को पुलिस के हवाले कर दिया है।
- Advertisement -