सलोह के जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
कश्मीर में तैनात थे बीएसएफ के जवाब संजीव कुमार
Update: Monday, February 11, 2019 @ 8:49 PM
ऊना। सलोह के जवान संजीव कुमार का सोमवार को उनके पैतृक गांव में
राजकीय सम्मान के साथ
अंतिम संस्कार (Cremation) किया गया। बीएसएफ (BSF) की टुकड़ी ने सलामी दी। दिवंगत संजीव के भाई राजीव कुमार ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहे। उनके साथ सलोह पंचायत के उप प्रधान परमजीत, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, एसएचओ रमन चौधरी व बड़ी संख्या में गांववासी भी मौजूद थे। 52 वर्षीय बीएसएफ जवान संजीव कुमार कश्मीर में तैनात थे और कुछ दिन पहले ही श्रीनगर (Sri nagar) के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। इलाज के दौरान ही उनकी मृत्य हो गई।