- Advertisement -
श्रीनगर। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में संविधान के अनुच्छेद 35A पर सोमवार को होने वाली सुनवाई को लेकर जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अलगाववादी नेताओं ने रविवार को बंद का आह्वान किया है। जिसके बाद में उपजे तनाव को देखते हुए पूरे श्रीनगर (Srinagar) में धारा 144 लागू कर दी गई है और कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही घाटी में 14 साल बाद बीएसएफ़ (BSF) को तैनात किया गया है। इन सब के चलते कश्मीर घाटी में एक असामान्य रहस्य बना हुआ है। कश्मीरियों का कहना है कि घाटी में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है।
ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में पैरा मिलिट्री के 10 हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। घाटी में उपजे तनाव के बाद कश्मीर घाटी में लोग मूलभूत जरूरत के सामानों को घरों में जमा कर रहे हैं। मामले को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट किया है कि उनके पिता और नेशनल कांफ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और उन्हें बताया है कि घाटी के लोगों को घबराहट हो रही है। पुलवामा हमले (Pulwama attack) के बाद पुलिस ने कई अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया है। शुक्रवार की रात श्रीनगर के लोगों ने आसमान में बाकी दिनों से अलग गतिविधियों को नोटिस किया। फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर गरजते दिखे।
- Advertisement -