- Advertisement -
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर हर बार आपसी कड़वाहट को मिटाने के लिए बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी सेना को मिठाई खिलाते आए हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।खबर है कि बीएसएफ ने इस बार पाकिस्तानी सेना को मिठाई न देने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर पर हो रही लगातार गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि गुरुवार को ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) के बीच फ्लैग मीटिंग हुई थी। पाकिस्तान की अपील पर हुई इस मीटिंग में दोनों ओर से सेक्टर कमांडर स्तर के अधिकारी शामिल हुए। यह फ्लैग मीटिंग सुचेतगढ़ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई। गौर हो कि बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज़फायर उल्लंघन किया गया था, जिनमें भारत के सात नागरिक समेत 13 लोग शहीद हुए थे। पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर गोलीबारी हुई थी। बीएसएफ ने भी पाकिस्तान का मुकम्मल जवाब दिया था और उसे इसमें काफी नुकसान झेलना पड़ा था।
- Advertisement -