- Advertisement -
हमीरपुर। बीएसएनएल कर्मचारियों ने टावर कंपनी के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल कर दी है। इस दौरान कर्मचारियों ने कोई कामकाज नहीं किया और हड़ताल पर बैठ गए। हमीरपुर बीएसएनएल कार्यालय के बाहर भी बीएसएनएल के सभी यूनियनों के सदस्यों ने हड़ताल में हिस्सा लिया। ये सभी कर्मी और अधिकारी पे-रिवीजन की मांग के साथ टावर कंपनी के विरोध में देश व्यापी हड़ताल में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर यूनियन सचिव वीरेन्द्र कंवर, महासचिव राकेश धीमान, एएस कुडन, विशाल सांगल भी मौजूद रहे। बीएसएनएल की देश व्यापी हड़ताल के आह्वान पर हमीरपुर बीएसएनएल कार्यालय के बाहर भी कर्मचारियों और अधिकारियों ने हड़ताल की और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर कर्मचारियों ने जल्द पन्द्रह प्रतिशत के साथ पे-रिवीजन किया जाना और टावर कंपनी बनाने के लिए विरोध जताया जा रहा है। बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आज बीएसएनएल का कामकाज भी कुछ हद तक प्रभावित हुआ है। बीएसएनएल कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि आज बीएसएनएल का अस्तित्व खतरे में है और इसी के चलते देश व्यापी हड़ताल की जा रही है जिसके चलते हमीरपुर में भी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए । इनका कहना है कि कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए हड़ताल की है। उन्होंने सरकार से मागं की हैकि कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए ताकि दूरसंचार सेवाओं में बाधा न पहुंचे।
- Advertisement -