- Advertisement -
शिमला। दिवाली में बीएसएनएल (BSNL) ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए ग्रेस पीरियड के बाद भी मोबाइल सेवा को सुचारु रखने के लिए आकर्षक ऑफर जारी किए हैं। ऐसे उपभोक्ता जो किसी कारणवश वैलिडिटी खत्म होने के बाद ग्रेस पीरियड में भी रिचार्ज नहीं करवा पाए हैं, अब वे बीएसएनएल के विशेष टैरिफ वाउचर (Tariff voucher) के जरिये रियायती दरों पर अपने कनेक्शन को चालू करवा पाएंगे। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए 187 रुपए वाले टैरिफ वाउचर का दाम 48 रुपए कम कर दिया है।
जिला शिमला बीएसएनएल के महाप्रबंधक मेहरचंद नेगी ने बताया कि इस योजना में बीएसएनएल ने 187 रुपए का टैरिफ वाउचर मात्र 139 रुपए में जारी किया है। इसमें उपभोक्ता को 28 दिन की अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा रोजाना तथा 100 मैसेज प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा 1499 का वाउचर छूट के बाद 1199 रुपए में जारी किया गया है। इसमें उपभोक्ता 365 दिन की अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 24 जीबी डाटा तथा 100 मैसेज प्रतिदिन का लाभ उठा पाएंगे। यह योजना 30 नवंबर तक रहेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र या रिटेलर से संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -