- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर 147 रुपए का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसके अलावा कंपनी ने 247 रुपए और 1,999 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ाई है। साथ ही अब कंपनी अपने चुनिंदा प्लान के साथ Eros Now सब्सक्रिप्शन भी देगी। BSNL चेन्नई डिवीजन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, कंपनी के 147 रुपए वाले नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 250 मिनट की FUP लिमिट के साथ अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉलिंग मिलेगी। कॉलिंग बेनिफिट्स MTNL नेटवर्क में भी मिलेंगे, साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को कुल 10GB डेटा और BSNL ट्यून्स मिलेंगी। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है।
BSNL ने 147 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च करने के अलावा 247 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 6 दिन और 1,999 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 74 दिन बढ़ा दी है। ये डेवेलपमेंट एक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर किया गया है। ग्राहक ऑफर का फायदा 31 अगस्त तक उठा पाएंगे। ऐसे में अब 247 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 36 दिन की वैलिडिटी और 1,999 रुपए वाले प्लान में 439 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। 247 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को BSNL ट्यून्स, लोकधुन और 30 दिन के लिए इरोज नाउ कंटेंट का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है। साथ ही आपको बता दें ग्राहकों को अब 429 रुपए वाले प्लान में भी अब इरोज नाउ सर्विस मिलेगी। इन नए एडिशन्स के अलावा कंपनी ने 144 रुपए, 792 रुपए और 1,584 रुपए वाले पतंजलि प्लान्स को हटा दिया है और 78 रुपए वाले इरोज नाउ प्लान, 551 रुपए वाले प्लान, 349 रुपए वाले प्लान और 447 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया है। BSNL चेन्नई साइट में जारी नोटिस के मुताबिक ये बदलाव चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में हुए हैं।
- Advertisement -