- Advertisement -
नई दिल्ली। BSNL ने 78 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस STV ऑफर्स में अनलिमिटेड कॉल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिल रही है वो भी बिना किसी एफयूपी के। इस प्लान में आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। यह प्लान 10 दिन के लिए ही है।
प्लान में यूजर्स को 2 जीबी 2 जी/ 3 जी डेटा दिया जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि आप 20 जीबी तक डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। 2 जीबी का डाउनलोड खत्म होने के यूजर्स के पास 80 Kbps की स्पीड आएगी। यूजर्स इस दौरान अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस SMS STV COMBO78 लिखना होगा और उसे 123 पर भेज देना होगा।
प्लान की टक्कर वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के 65 और 95 रुपये से होगी। दोनों प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 65 रुपये के प्लान में यूजर्स को 55 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा, तो वहीं 200MB डेटा के साथ में आउटगोइंग कॉल्स 1 पैसे पर सेकेंड के हिसाब से आएगा। 95 रुपये के प्लान में यूजर्स को 95 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा तो वहीं 500MB डेटा और आउटगोइंग कॉल्स 30 पैसे पर मिनट की दर से। जियो भी इस दौरान 98 रुपये का प्लान दे रहा है, जो 2 जीबी डेटा देता है वो भी 28 दिनों की वैधता के साथ। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलती है और वह भी बिना किसी एफयूपी के।
- Advertisement -