- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (coronavirus)के संकट के बीच सरकार ने कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में बीएसएनएल भी ग्राहकों के लिए ख़ास सुविधा ला रहा है, इसके तहत बीएसएनएल के ग्राहकों को एक महीने के लिए डेटा फ्री (Free data)दिया जाएगा। इस ऑफर का एकमात्र मकसद लोगों को उनके काम में मदद देना है।
बीएसएनएल (BSNL) के अनुसार, नए ग्राहक अगर कॉपर आधारित केबल कनेक्शन का ऑप्शन चुनते हैं तो उन्हें उसे लगाने तक का शुल्क भी नहीं देना होगा। हालांकि, उन्हें सेवा के लिए मोडेम लेना होगा। देश के सभी नागरिकों को एक महीने के मुफ्त ब्रांडबैंड सेवा दी जाएगी। ये सेवा उन लोगों को मिलेगी जिनके पास बीएसएनएल लैंडलाइन है और कोई ब्राडबैंड नहीं है। वे इसका इस्तेमाल घर से काम करने, घर से शिक्षा या कोई भी ऐसा काम करने में कर सकते हैं जिसके लिए बाहर जाने की जरूरत है। यह योजना बीएसएनएल के नए ग्राहकों के लिए भी है लेकिन उन्हें इसके लिए बाद में एक महीने के बाद भुगतान करना होगा।
- Advertisement -