- Advertisement -
लखनऊ। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मनमोहन वैद्य ने आरक्षण खत्म करने की बात कही तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने संघ और BJP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि आरक्षण दलितों और पिछड़ों का संवैधानिक अधिकार है, जिसे BJP तो क्या कोई भी नहीं छीन सकता। अगर BJP ने संसद में रिजर्वेशन छीनने की कोशिश की तो BJP को मिट्टी में मिला देंगे। BJP पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि अगर आरक्षण खत्म हुआ तो BJP राजनीति भूल जाएगी। आरक्षण पर RSS और PM मोदी की दोहरी मानसिकता सामने आ गई है। मायावती ने कहा कि बार-बार आरक्षण पर बंदरघुड़की देने वाले इन लोगों को हराना जरूरी है, क्योंकि अगर इनकी सरकार बहुमत में आ गई तो BJP आरक्षण खत्म कर देगी। ऐसे में जरूरी है कि इन्हें सत्ता में नहीं आने दिया जाए। मायावती ने कहा कि पहले ये बिहार में हारे अब यूपी में इनको हार मिलेगी।
मायावती ने कहा कि सपा की लड़ाई का फायदा BJP को मिलेगा। इसलिए लोगो से अपील है कि, BJP को हराना है तो लोग और खासकर मुसलमान अपना वोट बर्बाद न करे और सिर्फ बसपा को वोट दें। मनमोहन वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरक्षण खत्म करने की बात कही थी। संघ विचारक का कहना है कि आरक्षण से अलगाववाद बढ़ता है। उन्होंने कहा कि एक वक्त के बाद आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए। वैद्य की मानें तो सबको सामान अधिकार और सामान शिक्षा मिलनी चाहिए, इसलिए एक वक्त के बाद आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए, इसके लिए बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अंबेडकर भी हमेशा के लिए आरक्षण के पक्ष में नहीं थे। बहरहाल, विवाद बढ़ने पर मनमोहन वैद्य ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से आरक्षण का पक्षधर रहा है।
- Advertisement -