- Advertisement -
सोलन। बीएसपी नेता केदार सिंह जिंदान की हत्या पर सियासत भी तेज हो गई है। जहां एक तरफ सरकार हत्या की उच्चस्तरीय जांच करवाने की बात कह रही है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाने वाले हैं। रविवार को सोलन पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीएसपी नेता व आरटीआई कार्यकर्ता जिंदान हत्या की उच्चस्तरीय की जांच करवाई जाएगी। अगर परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट न हो तो सरकार निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच भी करवाएगी।
एस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार जिंदान की हत्या के पीछे क्या कारण रहे इस बात की भी जांच होगी, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रावधानों के अनुसार उनके परिवार की हर संभव सहायता करेगी। पुलिस ने हत्या के संबंध में कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है, अगर इसमें और लोग भी शामिल होंगे तो उनके खिलाफ भी जरूर कार्रवाई होगी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि यह एक दुखद घटना है। जिंदान की जान को खतरा देखते हुए प्रशासन को उन्हें सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए थी। जो समय पर नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। हत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ गया है और सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। सुक्खू कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस आरटीआई कार्यकर्ता की मौत के मामले को लेकर जनता के बीच जाएगी और सरकार के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
- Advertisement -