- Advertisement -
इलाहाबाद। बीती रात इलाहाबाद के मऊआइमा कस्बे में कुछ बदमाशों ने बीएसपी नेता मोहम्मद शमी की गोली मार कर हत्या कर दी। खबर है कि बदमाशों ने शफी के दफ्तर परिसर में घुसकर उन्हें गोली मारी। बताया जा रहा है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख BSP नेता शमी अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद अपने दफ्तर चले गए। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जिस वक्त शमी अपनी कार की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसके बाद शमी वहीं गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस सारे मामले में मोहम्मद शमी के परिजनों ने इलाहाबाद के मऊआइमा कस्बे के ही ब्लॉक प्रमुख सुधीर मौर्या सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
- Advertisement -