Home » News » Budget Session से पहले PM की अपील : Triple Talaq Bill पास करवाएं सभी दल
Budget Session से पहले PM की अपील : Triple Talaq Bill पास करवाएं सभी दल
Update: Monday, January 29, 2018 @ 5:05 PM
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हैं कि तीन तलाक बिल पास करवाएं और मुस्लिम महिलाओं को तोहफा दें। संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण से सत्र का आगाज होगा। बतौर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यब पहला अभिभाषण होगा।
पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि बजट सत्र को सार्थक बनाने के लिए रचनात्मक माहौल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह सत्र महत्वपूर्ण है पूरा विश्व भारत के प्रति आशावान है। बजट पर अच्छी बहस की उम्मीद है। हमने ऑल पार्टी मीटिंग में भी इस बात की चर्चा की थी। एक फरवरी को केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करेंगे।