Home » देश-दुनिया » Twitter के इंटरनल लॉग में मिला Bug, यूजर्स को Password बदलने की दी सलाह
Twitter के इंटरनल लॉग में मिला Bug, यूजर्स को Password बदलने की दी सलाह
Update: Friday, May 4, 2018 @ 4:42 PM
नई दिल्ली। कैंब्रिज एनालिटिका से संबंधित डेटा घोटाले में घिरी सोशल मीडिया साइट
Twitter एक और विवाद में फंस गई है।
Twitter ने अपने 33 करोड़ (330 मिलियन) यूजर्स से पासवर्ड बदलने का आग्रह किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने कहा कि इंटरनल लॉग में एक Bug पाया गया है, जिसे ठीक कर दिया गया है। Twitter की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इसकी वजह से यूजर्स के डेटा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और न ही किसी तरह की सुरक्षा प्रभावित हुई है। अपने बयान में
Twitter ने कहा, ‘हमने हाल ही में एक
Bug पाया है, जिसकी वजह इंटरनल लॉग में संरक्षित पासवर्ड का खुलासा हो गया है। बग को ठीक कर दिया गया है, साथ ही किसी भी तरह से डेटा में सेंध नहीं लगी है।’
हालांकि
Bug को ठीक कर दिए जाने के बावजूद कंपनी ने सावधानी बरतते हुए अपने यूजर्स को पासवर्ड चेंज करने को कहा है।
कंपनी ने कहा है कि इस तरह की Bug से जुड़ी समस्या दोबारा न हो, इसके लिए प्लान तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि सिक्योरिटी के लिए कंपनियां यूजर्स के पासवर्ड को ऐसे फॉर्म में रखती हैं, जिसमें कि ये दिखाई नहीं देता, लेकिन ट्विटर के मामले में पासवर्ड को रखने का तरीका दूसरा है। Twitter में पासवर्ड को सिक्योर करने के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल होता है उसको Hashing कहा जाता है। Hashing के जरिए असली पासवर्ड कंपनी के सिस्टम में दूसरे नंबर और अल्फाबेट में तब्दील हो जाता है।