-
Advertisement

पंजाब: गुरुद्वारे से लौट रहे पूर्व मंत्री के करीबी पर हुआ अटैक, जान गई
Last Updated on January 2, 2020 by
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के मजीठा विधानसभा क्षेत्र से दिन-दिहाड़े पूर्व मंत्री और अकाली नेता के करीबी की हत्या का मामला सामने आया है। खबर है कि पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के एक करीबी जब गुरुद्वारे (Gurudwara) से लौट रहे थे तो उनपर कुछ लोगों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Congress के स्थापना दिवस पर युवा नेता की गोली मारकर हत्या,मौके पर निकले प्राण
मृतक का नाम बाबा गुरदीप सिंह है। बताया जा रहा है कि वह मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उमरपुरा गांव के सरपंच थे। जैसे ही गुरदीप गुरूद्वारे से निकले हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें से उन्हें पांच गोलियां लग गईं। अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।