- Advertisement -
नई दिल्ली। इंग्लैंड में लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वे वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ (Indian bowler) बन गए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि 57वें मैच में हासिल की जबकि 56 मैचों में 100 वनडे विकेट (100 wickets in ODIs) पूरे करने वाले मोहम्मद शमी के नाम यह रिकॉर्ड है।
बुमराह का प्रदर्शन वर्ल्ड के मैचों में अभी तक काफी शानदार रहा है। हालांकि उन्होंने व्यक्तिगत मैचों में ज्यादा विकेट नहीं चटकाए हैं, लेकिन 4.54 की इकॉनमी रेट बरक़रार रख कर विरोधी बल्लेबाजों को रन बनाने से छकाया है। बता दें की बुमराह को यह कीर्तिमान खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को चौथे ओवर की छोटी गेंद पर धोनी के द्वारा कैच आउट कराके प्राप्त हुआ। शमी से पहले यह कीर्तिमान जहीर खान के नाम था। जिन्होंने 65 मैचों में 100 विकेट लिए हैं और फिर अजीत अगरकर जिनका आंकड़ा 67 मैचों में 100 विकेट लेने का है। वहीं अगर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज विकेट लेने की बात करे तो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के पास 44 मैचों में 100 विकेट लेने का कीर्तिमान है।
- Advertisement -