- Advertisement -
शिमला। जुब्बल क्षेत्र में बुधवार को एक दो मंजिला मकान आग (Fire) की भेंट चढ़ गया। इस हादसे में लाखों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि गांववासियों की सूझबूझ व कड़ी मेहनत ने गांव के अन्य घरों को जलने से बचा लिया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट (short circuit) होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जुब्बल क्षेत्र के सिरठी गांव में बुधवार को अचानक मनोज कुमार पुत्र हुम्मानंद के दो मंजिला मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इस आगजनी में से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग (Fire brigade department) को दी गई। सूचना के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं प्रशासन की ओर से तहसीलदार चंद्रमोहन ठाकुर ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। प्रशासन ने इस अग्निकांड में 3 लाख रुपए की क्षति का आकलन किया है।|
- Advertisement -