- Advertisement -
सोलन। उपमंडल अर्की में शरारती तत्वों द्वारा एक Alto Car को आग के हवाले कर दिया गया। गाड़ी में आग लगते देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत गाड़ी मालिक और अग्निशन केंद्र सहित पुलिस को दी। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अर्की के पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर खड़ी Alto Car (HP11-0333) को रात करीब एक बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। वाहन में आग लगते देख लोगों ने तुरंत दमकल केंद्र और कार मालिक राजेश सहित पुलिस को दी। स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। तभी दमकल केंद्र का वाहन पहुंच गया। दमकल विभाग के अधिकारियों सहित जवानों ने कुछ की मिनटों में आग पर पूर्णतः काबू पा लिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर आग लगने के कारणों की तलाश की जा रही है।
ऑल्टो कार के मालिक राजेश ने बताया कि शाम को करीब साढ़े 7 बजे अपने घर के समीप गाड़ी खड़ी की थी। उन्होंने बताया कि रात करीब 1 बजे उनके पड़ोसी ने गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। वह तुरंत गाड़ी के पास पहुंचे ओर आग लगने की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। अग्निशमन केंद्र के प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही तुरंत जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनटों मे आग को काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस आगजनी में कार को करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि करीब 80 लाख रुपए की पास में खड़ी दो गाड़ियों सहित एक मकान को जलने से बचा लिया गया।
- Advertisement -