- Advertisement -
देहरा। नादौन से देहरा जा रही एक निजी बस गुरुवार सुबह हादसे का शिकार हो गई इस हादसे में दो बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं। नादौन से देहरा वाया कूना, गरली व सदवा जा रही थी निजी बस में 35 यात्री सवार थे। कूना में जब बस से सवारियां उतर रही थीं कि पीछे से ईंटों से भरे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, इससे बस बीच सड़क पर पलट गई।
छह घायलों में से चार को नादौन अस्पताल भर्ती करवाया गया है जबकि दो बच्चों को टांडा रेफर किया गया है। हादसे में बस चालक, उसकी बेटी व पत्नी भी घायल हुए हैं। गनीमत यह रही कि जहां पर बस पलटी वहां पर कोई गहरी खाई नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।सूचना मिलते ही रक्कड़ पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
- Advertisement -