- Advertisement -
Bilaspur Bus Accident : बिलासपुर। श्री नैना देवी में पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। इसमें एक यात्री घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री नैना देवी से अनंतपुर साहब जा रही पंजाब रोडवेज की बस जोकि रोपड़ डिपो की हैं अचानक कोला वाला टोबा के पास पहाड़ी से टकराकर बीच सड़क में पलट गई और इसमें सवार 30 यात्रियों में एक ही यात्री को चोट आई है। यात्री की टांग टूटी है, बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। गंभीर रूप से घायल यात्री का नाम राजकुमार है और यह यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
थाना कोट पुलिस में तैनात एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि ड्राइवर से जब पूछा गया बस के पलटने का कारण तो उसने बताया कि बस की ब्रेक फेल हो गई थी। ड्राइवर की होशियारी से एक बड़ा हादसा टल गया। बस पहाड़ी से टकराकर सड़क में पलट गई। दूसरी तरफ गहरी खाई थी। अगर उस तरफ बस जाती तो गहरी खाई में गिर जाती। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से यात्री को समीपवर्ती आनंदपुर साहिब हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया है। थाना कोट प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और बस के ड्राइवर का मेडिकल करवाया जा रहा है और घटना की पूरी छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -