- Advertisement -
चंडीगढ़। पन्नीवाला मौटा गांव के समीप बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 14 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक प्राइवेट बस (पीबी-20-आर-9221) मलोट से सिकंदरपुर डेरे में आ रही थी। बस में कुल 41 यात्री सवार थे जिनमें 31 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल थे। बताया जा रहा है कि सिरसा जिला के गांव पन्नीवाला मौटा के पास बस एकदम डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया। एंबुलेंस ने घायलों को नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचार के लिए दाखिल करवाया। जिन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं उन्हें सिकंदरपुर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायलों में सभी मलोट के रहने वाले हैं जिनमें सिमरन पुत्री लक्ष्मण दास, काजल पुत्री विजय कुमार, शकुंतला पत्नी शगनलाल, सलौनी पुत्री राजेश कुमार, शशी मदान पत्नी अशोक मदान, रजनी पुत्री लक्ष्मण दास, नीतु पत्नी राजेश कुमार, पवन पुत्र राजेंद्र कुमार, अंश गापा पुत्र सुनिल गाबा, मीना पत्नी अमीरचंद, राहुल पुत्र राजेश, सुनिता पत्नी विजय, आशा पत्नी अशोक, मलकीत पुत्र प्यारे लाल आदि शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -