- Advertisement -
नई दिल्ली। घना कोहरा एक बार फिर से जान लेने पर उतारू है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित फरुखनगर रोड स्थित सुल्तानपुर गांव के पास बुधवार सुबह डंपर और बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 22 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, घने कोहरे के चलते डंपर और बस दोनों के ही ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाए, जिसने दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इससे पहले सुबह जहां एक ओर वाहन चालकों को परेशानी पेश आई, वहीं इसका ट्रेन संचालन और विमान यात्राओं पर भी पड़ा। इतना ही नहीं, कोहरे के साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी बढ़ गया है, जिससे खासकर बच्चों को बुजुर्गों को दिक्कत आ सकती है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से कम रह गई, जिससे वाहन चालकों को फॉग लाइट के साथ धीमी गति के साथ सफर तय करना पड़ रहा है। वहीं, कोहरे से 21 ट्रेनें देरी से चल रही है, जबकि चार का समय बदला गया है, वहीं 13 ट्रेनों का संचालन ही निरस्त कर दिया गया है।
- Advertisement -